गिर सोमनाथ, जनवरी 11 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' के मौके पर आज विशाल 'शौर्य यात्रा' का नेतृत्व किया। यह शोभा यात्रा सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाली गई। इस दौरान निकाली गई 108 अश्वों की झांकी के साथ शौर्य यात्रा साहस, बलिदान और उस अदम्य भावना का प्रतिनिधित्व करती है जिसने सदियों की कठिनाइयों के बावजूद सोमनाथ को बचाए रखा। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन पर खड़े होकर एक किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए शोभा यात्रा मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग और श्रद्धालु हाथों में फूल और फूलमालाएं लेकर खड...