धनबाद, जून 11 -- धनबाद, वरीय संवाददाता स्नान पूर्णिमा (ज्येष्ठ पूर्णिमा) के साथ बुधवार से रथयात्रा महोत्सव की शुरुआत हो जाएगी। भगवान जगन्नाथ को गर्भगृह से निकाला जाएगा। परंपरा के अनुसार भगवान को 108 घड़े के शीतल जल से स्नान कराया जाएगा। धनसार स्थित जगन्नाथ मंदिर में पुरी की तर्ज पर ही सभी अनुष्ठानों कराए जाएंगे। इस दिव्य लीला को देखने के लिए प्रत्येक वर्ष भक्तों की भारी भीड़ जुटती है। स्नान पूर्णिमा के साथ यहां रथ निर्माण का कार्य भी प्रारंभ हो जाता है। भगवान जगन्नाथ पड़ेंगे बीमार, 14 दिनों का एकांतवास भगवान की लीला में से एक यह भी है कि 108 घड़ों के जल से स्नान के बाद जगन्नाथ बीमार पड़ जाते हैं। इसके बाद उन्हें गर्भगृह की बजाय एकांतवास में रखा जाता है। यहां 14 दिनों तक उनकी औषधीय सेवा की जाएगी। धनसार जगन्नाथ मंदिर कमेटी के माहेश्वर राउत ...