चतरा, दिसम्बर 10 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। प्राइवेट बैंक सृष्टि सौभाग्य निधि लिमिटेड द्वारा 108 ग्राहकों के बीच बांटे गये 80 लाख लोन वापस दिलाने की मांग को लेकर कंपनी के डायरेक्टर रंजीत नायक समेत दो का आमरण अनशन मंगलवार से टंडवा में आरंभ हो गया है। यह अनशन बाजार टांड के दूर्गा मंडप में आरंभ किया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त नीजि बैंक द्वारा रोजगार सृजन को लेकर टंडवा, केरेडारी प्रखंड के विभिन्न पंचायत के 108 ग्राहकों के बीच लगभग 80 लाख के लोन बांटे गये। यही कारण है कि लगभग सौ ग्राहकों द्वारा जमा एक करोड़ अबतक बैंक प्रबंधन द्वारा वापस नहीं किया जा सका। अब जब चार साल गुजर गये जमाकर्ताओं द्वारा पैसा वापस करने की मांग के साथ दबाव भी कंपनी पर बढ़ता जा रहा है। लिहाजा कंपनी के डायरेक्टर रंजीत नायक और कामता के इसराइल मियां मंगलवार से अनशन पर बैठ गय...