अररिया, अगस्त 15 -- जोगबनी, हिप्र जोगबनी सीमा से सटे नेपाल के जोगबनी-विराटनगर सड़क पर मलाया रोड के समीप बुधवार की शाम चैकिंग के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विराटनगर की टीम में एक कारोबारी के पास से 108 ग्राम ब्राउन शुगर गिरफ्तार किया। मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस तस्कर की निशानदेही पर टीम ने एक महिला सहित दो अन्य को भी दबोच लिया। खास बात ये कि तीनो कारोबारी जोगबनी के रहने वाले हैं। नेपाल पुलिस के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बताया कि गुप्त सूचना पर बुधवार की शाम जब इन सभी की तलाशी की गई तो जोगबनी निवासी 39 वर्षीय अहमद अली के पास से 108 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। अहमद अली ब्राउन शुगर छिपाकर रखा था। इनकी निशानदेही पर 51 वर्षीय मोहमद सराजुल व 35 वर्षीया रुबी खातून की भी गिरफ्तारी हुई है। रानी थाना के इंस्पेक्टर के इंस्...