गौरीगंज, सितम्बर 27 -- अमेठी, संवाददाता। ग्राम पंचायत स्तर पर शिक्षा और तकनीक को सशक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने बड़ी पहल की है। जिले की 108 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है। इन डिजिटल लाइब्रेरी में कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्टिविटी और ई-कंटेंट की व्यवस्था होगी। ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना कराई जा रही है। जिसके तहत जिले के अलग-अलग ब्लाकों में 108 ग्राम पंचायतों को डिजिटल लाइब्रेरी के लिए चयनित किया गया है। जिसका प्रस्...