सीतापुर, अगस्त 2 -- सीतापुर, संवाददाता। गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर जिले के बेसिक शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को विभाग के द्वारा ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए संचालन पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग की इस कार्रवाई के बाद गैर मान्यता प्राप्त स्कूल के संचालकों में हड़कंप मच गया है। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया शासन के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के क्रम में जिले में संचालित हो रहे 108 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को नोटिस जारी की गई है। साथ ही इन स्कूलों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई स्कूल इन निर्देशों का पालन नहीं करता है और निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम 2009 के नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा तो ऐसे स्कूलों पर जुर्माना लगाते हुए कार्रवा...