किशनगंज, दिसम्बर 1 -- किशनगंज। संवाददाता हवाई अड्डा के समीप रविवार को श्री श्री 108 कुण्डीय राष्ट्र रक्षा यज्ञ का शुभारंभ मंत्रोचारण के साथ विधिवत हुआ।यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। यह आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तत्वावधान में आयोजित की गई। कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा। इस अवसर 108 कुण्ड पर एक सौ आठ परिवार के जोड़े के द्वारा हवन पूजन किया गया मौके पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के सह प्रांत संयोजक देवदास ने बताया कि लोगों में समाजिक समरसता का भाव जगे।यहां कोई भेदभाव नहीं है। विभिन्न जातियों के परिवार हिन्दुत्व के भाव से एक साथ यज्ञ में शामिल हो रहे हैं। जिसमें न कोई अमीर ,न कोई गरीब न कोई ऊंच या नीच है। यहां सभी हमारे सनातनी भाई है। इस राष्ट्र की रक्षा के लिए सभी लोगों...