मोतिहारी, नवम्बर 28 -- अरेराज, निसं। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में सोमेश्वर नाथ की नगरी अरेराज में आयोजित 108 कुंडिय गायत्री महायज्ञ को लेकर गुरुवार को धर्मध्वज स्थापन समारोह का आयोजन किया गया। सोमेश्वर नाथ मंदिर अरेराज के महामंडलेश्वर व पीठाधीश्वर रविशंकर गिरिजी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर नभ मंडल में धर्मध्वज लहराया। महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा हरिद्वार ने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा व मानव मात्र पर व्याप्त विभीषिकाओं की रक्षा तथा आत्मिक प्रगति के उद्देश्य से अखिल विश्व गायत्री परिवार आगामी 06 दिसंबर को बाबा सोमेश्वरनाथ की पावन धरती पर चार दिवसीय 108 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जो एक सराहनीय प्रयास है। यज्ञ संयोजक रमाशंकर तिवारी व सतीश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया ...