हल्द्वानी, सितम्बर 16 -- लालकुआं। गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के बैनर तले खनन व्यवसायियों ने मंगलवार को जिला खनन अधिकारी के माध्यम से भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक को ज्ञापन भेजा। इसके माध्यम से गौला नदी के प्रत्येक 11 गेटों में प्रति गेट के हिसाब से घन मीटर तय करने एवं 108 कुंतल से अधिक की निकासी पूर्णतया प्रतिबंधित करने की मांग की गई। समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि कानूनी रूप से 108 कुंतल से अधिक भार वाहन में नहीं होना चाहिए। यहां महामंत्री जीवन कबड़वाल समेत कई खनन व्यवसायी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...