बलरामपुर, नवम्बर 6 -- बलरामपुर, संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संरक्षण में गायत्री परिवार बलरामपुर की ओर से 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 26 से 30 नवंबर तक नगर के छोटा परेड में होने जा रहा है। इस महायज्ञ के प्रचार प्रसार में शक्ति कलश यात्रा बलरामपुर जिले के 9 ब्लॉकों में रवाना की गई है। यह यात्रा लोगों में आध्यात्मिक जागरूकता फैलाने और महायज्ञ के उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई है। इस महायज्ञ का उद्देश्य नारी सशक्तिकरण, सम्पूर्ण मानव जाती के उत्थान और राष्ट्र को सक्षम, समर्थ एवं समृद्ध बनाने के लिए किया जा रहा है। महायज्ञ में विभिन्न संस्कार भी निःशुल्क सम्पन्न किये जा रहे हैं, जिसमें सभी वर्ग और सम्प्रदाय के लोग शामिल हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...