हापुड़, मई 16 -- 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा पर तैनात पायलटों का प्रशिक्षण नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर मुरादाबाद में कराया गया। इसमें हापुड़ जिले के एंबुलेंस के कर्मचारियों ने भाग लिया। एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में समय से मरीज के पास एंबुलेंस पहुंचने, मरीज को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने एवं एंबुलेंस के सही रख रखाव और एंबुलेंस कम से कम ब्रेक डाउन होने की जानकारी दी गई। सुरक्षित चलाने के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्था इएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के द्वारा साल में दो बार पूरे प्रदेश में दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...