सिमडेगा, जून 14 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले 108 एम्बुलेंस सेवा से जुड़े कर्मचारियों ने शनिवार को डीसी कंचन सिंह एवं सीएस डॉ रामदेव पासवान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि वर्तमान में 108 एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। जिससे उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इसके साथ ही कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की सुरक्षा, बीमा या चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। लंबे समय से संविदा पर कार्यरत कर्मियों की सेवा स्थायी नहीं की जा रही है। वहीं एम्बुलेंस संचालन में लगे वाहनों की स्थिति भी खराब है। जिससे मरीजों की जान जोखिम में पड़ती है। कर्मियों ने नियमित समय पर वेतन भुगतान, कार्यस्थल पर सुरक्षा की गारंटी, स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने, खराब वाहनो...