हापुड़, जुलाई 15 -- सोमवार की सुबह एंबुलेंस सेवा पर एक राहगीर ने कॉल कर सूचना दी कि नेशनल हाईवे पर गांव सरूरपुर में एक व्यक्ति को कार ने टक्कर मार दी है और तत्काल चिकित्सा सहायता की जरूरत है। सूचना मिलते ही गढ़ चौपाल से एंबुलेंस सरूरपुर के लिए रवाना हुई और महज आठ मिनट में मौके पर पहुंच गई और उपचार दिलाया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित बेसला ने बताया कि अर्जुन ने टोल फ्री नंबर पर एक घायल के बारे में सूचना दी थी। एंबुलेंस कर्मियों ने समय से मौके पर पहुंचकर मानवता का परिचय दिया। घायल व्यक्ति की पहचान हेमू पुत्र सालेग्राम निवासी सरूरपुर के रूप में हुई। ईएमटी राजेश ने घायल को एंबुलेंस में शिफ्ट कर प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद पायलट सुमित त्यागी और राजेश की मदद से उन्हें सिखेड़ा के सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत...