जमशेदपुर, जुलाई 29 -- झारखंड प्रदेश एंबुलेंस कर्मचारी संघ की ओर से सोमवार से 108 एंबुलेंस चालकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। इससे जिले में सरकारी एंबुलेंस सेवा पूरी तरह ठप हो गई और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एमजीएम अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन राजेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाना था। उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक 108 नंबर पर कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बाद में किसी ने फोन उठाया तो बताया गया कि एंबुलेंस चालक हड़ताल पर हैं। सदर अस्पताल में भी सड़क पर एंबुलेंस के लिए भटक रहे मो. राशि ने बताया कि उन्हें एमजीएम या रांची भेजने को कहा गया है, लेकिन 108 सेवा उपलब्ध नहीं है। सामान्य दिनों में रांची तक जाने वाली एंबुलेंस वैन का किराया चार से पांच हजार रुपये होता है, लेकिन सोमवार...