गोड्डा, जुलाई 31 -- गोड्डा। गोड्डा में आपातकालीन सेवा में उपलब्ध 108 एम्बुलेंस सेवा से जुड़े कर्मियों ने बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत कर दी है।अपनी कई लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया है ।सभी कर्मियों ने वेतन भुगतान में देरी, पीएफ की कटौती न होना, और अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर एम्बुलेंस कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने कहा कि जब तक उनकी सभी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे। सभी कार्मियों ने राज्य भर में 108 की जिम्मेदारी निभा रहे सम्मान फाउंडेशन के खिलाफ भी नारे लगाए है और संस्था के अधिकारियों पर पैसे लेकर कर्मियों को नौकरी देने की बात भी कही है । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की पिछले दिनों कुछ एंबुलेंस खराब हो गई थी ...