बोकारो, जून 18 -- बोकारो, प्रतिनिधि। चार माह का बकाया वेतन व कर्मियों को ऑफर लेटर दिए जाने सहित कुल नौ मांगों के समर्थन में 108 एंबुलेंस कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार दोपहर से शुरू हो गयी। सिविल सर्जन कार्यायल के सामने सभी कर्मी धरना के माध्यम से अपनी मांगों की आवाज बुलंद की। बार-बार आश्वासन से तंग आकर जिले के 108 एंबुलेंस के 90 पायलट व ईएमटी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताल की वजय से दोपहर बाद सदर अस्पताल में एक भी इमरेंसी मरीज को नहीं लाया गया। सचिव पंकज कुमार सिंह का कहना है कि सम्मान फाउंडेशन कंपनी अपने तरीके से मनमानी ढंग से पेमेंट कर रही है। चार महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी को ना जॉइनिंग लेटर दिया गया है ना आई कार्ड। झारखंड सरकार द्वारा तय न्यूतम मजदूरी कर्मियों को नहीं दिया जाता है। मांगों को लेकर बीते अप्रैल ...