गुमला, जुलाई 30 -- गुमला प्रतिनिधि। मानदेय और 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 108 एंबुलेंस चालकों और कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का दूसरा दिन भी स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए भारी साबित हुआ। झारखंड प्रदेश एंबुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार से शुरू हुई हड़ताल से गुमला जिले की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। जिले की 16 एंबुलेंसों के पहिए थमने से मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल पहुंचने में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सामान्य दिनों में 108 सेवा से रोजाना 20-25 मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाया जाता था,लेकिन अब यह सुविधा बंद होने से आम लोगों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। हड़ताल की वजह से सिसई प्रखंड के महुआडीपा में एक सड़क हादसे के घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत आई। परिजन किसी तरह निजी एंबुलेंस की व्...