बिजनौर, जनवरी 19 -- बिजनौर। 108 एम्बुलैंस सेवा की फर्जी ट्रिपो पर शासन की अंकुश लगाने की तैयारी है। महानिदेशक ने बिजनौर समेत सभी सीएमओ को निर्देश दिए हैं, कि सेवाप्रदाता द्वारा की गई एम्बुलैंस सेवाओं के सापेक्ष ट्रिप व लाभार्थियों का सत्यापन कराएं। सीएमओ ने अधीनस्थों को सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उत्तर प्रदेश की ओर से बीती 9 जनवरी को जारी पत्र के अनुसार उच्च स्तर पर यह संज्ञान में आया है, कि 108 ईएमटीएस व एएलएस एम्बुलैंस सेवा के अन्तर्गत संबंधित सेवाप्रदाताओं द्वारा फर्जी/भ्रामक ट्रिप/केसेज किए जा रहे हैं। अनुबंध में निहित प्राविधानों के अनुसार सेवा प्रदाता द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के सापेक्ष ट्रिप/लाभार्थियों के सत्यापन का उत्तरदायित्व संबंधित मुख्य चिकित्साधिकारी का है। पत्र मे...