हापुड़, नवम्बर 5 -- जनपद हापुड़ में आगामी 9 नवंबर को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा कराई जायेगी। इसमें दो परीक्षा केंद्रों पर 1070 बच्चे शामिल होंगे। परीक्षा पूर्णतह सीसीटीवी कैमरे की जद में कराई जायेगी। जनपद हापुड़ में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। इनमें दीवान इंटर कॉलेज और एसएसवी इंटर कॉलेज शामिल हैं। दोनों परीक्षा केंद्रों पर 9 नवंबर को एक पाली में 1070 बच्चे एग्जाम में शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होगी। परीक्षाएं पूर्णतह सीसीटीवी कैमरे की जद में होगी। परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करा दी गई हैं। डीआईओएस डॉ श्वेता पूठिया ने बताया कि जिले में दो परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा होगी। इसमें पास ह...