मधेपुरा, सितम्बर 11 -- चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड के अलग-अलग स्कूलों में बुधवार से अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो गयी। परीक्षा में एनपीएस से लेकर प्राथमिक और मिडिल सहित 107 स्कूलों के लगभग 25 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। बीईओ नरेंद्र झा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के दो पीएम श्री विद्यालय व एनपीएस तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय व मध्य विद्यालय सहित कुल 107 स्कूलों में परीक्षा शुरू हो गयी है। पीएम श्री योजना के तहत संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजकिशोर प्रसाद ने बताया कि परीक्षा के दौरान वर्ग 6 में 151 व वर्ग 7 में 137 तथा वर्ग 8 में 125 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। वहीं पीएम श्री योजना के तहत ही संचालित गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरजपुर के प्रधानाचार्य लाल बिहारी यादव ने बताया कि वर्ग ...