गाजीपुर, मार्च 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद के 107 परिषदीय विद्यालयों तक जाने वाली सड़क की स्थिति पूरी तरह बदहाल हो चुकी है। बारिश होने पर पहले से सड़क में उभरे गड्ढे में पानी भर जाता है, जिससे कई बार छात्र गिरकर चोटिल भी हो जाते है। इन विद्यालयों तक जाने के लिए यही एकमात्र रास्ता है। इसके बावजूद इन रास्तों को बनाया नहीं जा रहा है। यही नहीं कई विद्यालयों में जाने के लिए तो रास्ता तक नहीं है। विवादों के कारण यहां आज भी छात्र पगडंडियों का सहारा लेकर स्कूल पहुंचते हैं। शासन की ओर से परिषदीय विद्यालयों को हाईटेक सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए लाखों रूपया खर्च किया जाता है। जिससे की विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को सभी सुविधाएं आसानी से मिल सके। लेकिन इन विद्यालयों पर पहुंचने वाली सड़कें जर्जर हो गयी हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित...