बरेली, अगस्त 20 -- फरीदपुर। जिला सहकारी बैंक की फरीदपुर शाखा में हुए 1.31 करोड़ के गबन के मामले में पुलिस ने दूसरा बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक की शाखा शाहजहांपुर के खाताधारकों के 1063 आधार कार्ड मैपिंग करके फरीदपुर की जिला सहकारी बैंक में 569 फर्जी खाते खोले गए थे। उन्हीं खातों से किसान सम्मान निधि व पेंशन की रकम निकाली जा रही थी। जिला सहकारी बैंक की फरीदपुर शाखा में 1.31 करोड़ का गबन सामने आया। डीजीएम के निर्देश पर जिला सहकारी बैंक के वरिष्ठ सहायक अंकित कुमार ने बैंक मैनेजर हरदोई के माधवगंज के गांव सेलापुर निवासी गौरव वर्मा, हाफिजगंज के अहमदाबाद निवासी मुकेश कुमार गंगवार, कैशियर लखनऊ के एलडीए कॉलोनी निवासी दीपक पांडे और बरेली के तुलसीनगर निवासी चंद्रप्रकाश के खिलाफ फरीदपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गबन के ...