जहानाबाद, मई 16 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के 106 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के जगह पर सहायक शिक्षक के द्वारा मध्यान भोजन योजना का प्रभारी बनाते हुए पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरूआत की गयी। इस योजना के तहत सहायक शिक्षक के देखरेख में बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत सदर प्रखंड के विद्यालयों में सहायक शिक्षक को एमडीएम की जिम्मेदारी दी गयी है। विद्यालय के सहायक शिक्षक के द्वारा मध्यान्ह योजना का संचालन किया जा रहा है। मध्यान भोजन योजना के नए प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन मध्यान भोजन करते हुए बच्चों की तस्वीर लेकर ई शिक्षा कोष पर भेजेंगे एवं सभी रजिस्टर को नियमित रिपोर्ट लगाकर अद्यतन रखेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी सह मध्यान भोजन पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि पायल...