जमुई, नवम्बर 11 -- चकाई । निज प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव में वयोवृद्ध मतदाता भी मतदान के लिए जागरूक दिखे। उन्होंने अपने परिजनो के सहयोग से मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। प्रखंड के चकाई बाजार स्थित बूथ संख्या 336 पर 106 वर्षीय मतदाता चमेली देवी ने व्हील चेयर पर बैठकर मतदान करने मतदान केंद्र पहुंच कर मिसाल पेश की। इतनी अधिक उम्र में भी मतदान केंद्र तक पहुंचने के उनके साहस और जज्बे को देखकर वहां मौजूद अधिकारी, कर्मी और मतदाताओं ने भी सैल्यूट किया।मतदान केंद्र पर पहुंचते ही सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ संजय कुमार ने स्वयं आगे बढ़कर चमेली देवी का स्वागत किया। उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई थी ताकि वे बिना किसी परेशानी के मतदान कर सकें। मतदान के बाद बीपीआरओ श्री कुमार स्वयं उन्हें गाड़ी तक छोड़ने भी गए। इस दौरान उपस्थित लोगों ने तालियों की ग...