बिहारशरीफ, अक्टूबर 12 -- 106 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार सिरारी थाने की पुलिस ने एक ई-रिक्शा को भी किया जब्त शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सिरारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 106 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक ई-रिक्शा को भी जब्त किया है। थानाध्यक्ष आयुष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान महादेवनगर मोहल्ला निवासी नंदू यादव के पुत्र अनुज कुमार तथा भदोष बेलदरिया गांव निवासी कालेश्वर केवट के पुत्र सरवन केवट के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया है। वाहन जांच के दौरान ही पुलिस को यह सफलता मिली है। पुलिस के अनुसार, शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिलेभर में लगातार छापेमारी और जां...