सिमडेगा, जून 22 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। जामा मस्जिद के अंजुमन इस्लामिया कुरडेग का चुनाव रविवार को जामा मस्जिद परिसर में किया गया। मौके पर अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने मतदान किया। मतदान के बाद अंजुमन के सरपरस्तों और चुनाव कमिटि की निगरानी में मतों की गिनती हुई। गिनती के बाद मो सब्बानी 106 मतों से जीत हासिल कर दुबारा सदर निर्वाचित किए गए। असगर अली 31 मतों से जीत हासिल की सेक्रेटी पद का चुनाव जीता। कोषाध्यक्ष पद के लिए मकसूद अंसारी ने 37 मतों से जीत दर्ज की। चुनाव जीतने के बाद मो सब्बानी ने कहा कि अंजुमन के अधूरे कार्य को ईमानदारी पूर्वक पूरा करेंगे। साथ ही अवाम ने हमसे जो आकांक्षाए और अपेक्षाएं रखी है, उसे पूरा करने की हर संभव प्रयास करेंगे। बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के साथ समाज की उत्थान के लिए बे...