सुपौल, मई 15 -- वीरपुर, एक संवाददाता। कोसी में बाढ़ अवधि का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। एक जून से बाढ़ अवधि की शुरुआत हो जाएगी। बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक कार्य को पूरा करने के लिए 15 मई का डेडलाइन निर्धारित है। हाई लेवल कमेटी की अनुशंसा पर नेपाल और भारत प्रभाग को मिलाकर 106 प्वाइंट पर 244 करोड़ की लागत से काम किया जा रहा है, जिसमें 58 कार्य नेपाल प्रभाग में है, जबकि 48 कार्य भारतीय प्रभाग में है। इंजीनियरों का दावा है कि इसमें अधिकांश स्थलों पर कार्य निर्धारित समय 15 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। यहां काम लगभग पूरा हो चुका है। आधे दर्जन ऐसे स्थल हैं जहां काम देर से शुरू हुआ, लेकिन इंजीनियरों का दावा है कि बाढ़ अवधि के शुरू होने से पूर्व यानि 30 मई तक यहां भी कार्य पूरा कर लिया जायेगा। हालांकि यहां ठेकेदार और अभियंताओं की टीम दिन-रात काम कर रहे हैं। य...