गोरखपुर, जून 25 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के काफी कोशिशों के बाद भी संबद्ध कॉलेज विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विद्यार्थियों के इंटरनल व प्रैक्टिकल नंबर नहीं अपलोड कर रहे हैं। इसकी वजह से परीक्षा परिणाम में लगातार देरी हो रही है। नंबर अपलोड करने की अंतिम तिथि चार बार बढ़ाने के बावजूद 106 कॉलेज ऐसे हैं, जिन्होंने इंटरनल और प्रैक्टिकल नंबर अपलोड नहीं किया है। इनमें प्रैक्टिकल नंबर अपलोड करने वाले कॉलेजों की संख्या भी 65 और प्रैक्टिकल नंबर न अपलोड करने वालों की संख्या 41 है। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने नंबर अपलोड करने की अंतिम तिथि पांचवी बार बढ़ाई है। साथ ही सख्त हिदायत दी है कि इस तिथि के बाद वेबसाइट को बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद अगर वेबसाइट खुलेगी तो इसके एवज में पांच हजार रुपये जुर्मा...