नई दिल्ली, अगस्त 6 -- Transrail Lighting share price: दलाल स्ट्रीट पर हाल ही में डेब्यू करने वाली कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 13% से अधिक की तेजी देखी गई और यह शेयर 800 रुपये के इंट्रा डे हाई पर आ गया था। शेयरों में इस तेजी के पीछे जून तिमाही के शानदार नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। पहली तिमाही में पावर कारोबार से जुड़ी कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 105% बढ़ गया।क्या है डिटेल कंपनी के बयान के मुताबिक, जून तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 105% बढ़ गया और यह Rs.106 करोड़ हो गया, जबकि परिचालन से राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि के Rs.916 करोड़ से 81% वार्षिक वृद्धि के साथ Rs.1,660 करोड़ हो गया। रेवेन्यू बढ़ोतरी मुख्य रूप से ट्रांसमिशन एवं वितरण...