समस्तीपुर, जून 28 -- रोसड़ा। नगर निकाय उपचुनाव के तहत रोसड़ा नगर परिषद के वार्ड नं 07 में वार्ड पार्षद पद के लिए हुए मतदान में शनिवार 67 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें पुरूष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने काफी बढ़-चढ़ कर मतदान में भागीदारी की। मिली जानकारी के मुताबिक कुल 1053 मतदाताओं में 711 मतदाताओं ने वोट डाले। इसमें 361 महिला मतदाता शामिल रही जबकि 350 पुरूष मतदाता शामिल रहे। वार्ड नं 07 में बनाये गए दोनों बूथों पर सुबह में ही मतदाताओं की संख्या अधिक थी, इसके बाद बारी-बारी से मतदाता पहुंचते रहे। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिसबल भी चौकस रहे। वहीं गश्ती दल व पदाधिकारियों के द्वारा भी जायजा लिया जाता रहा। बता दें कि चुनाव मैदान में डटे चार प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में सील हो गया है। वहीं मतगणना सोमवार को की जा...