रामपुर, जुलाई 10 -- जिले में किसानों को खरीफ के सीजन में खाद के लिए परेशान होना न पड़े, इसके लिए कृषि विभाग ने कमर कस ली है। किसानों की डिमांड के हिसाब से खाद की आपूर्ति जिले में हो रही है। खाद का वितरण सहकारी समितियों और निजी प्रतिष्ठानों पर कराया जा रहा है। जिले में निजी क्षेत्र की 1053 मीट्रिक टन यूरिया की एक रैक प्राप्त हो गई। इस प्रकार जिले में अब 17742 मीट्रिक टन यूरिया, 2704 मीट्रिक टन डीएपी और 2154 मीट्रिक टन एनपीके खाद उपलब्ध है। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि 40 प्रतिशत खाद का वितरण सहकारी समितियों और बाकी 60 प्रतिशत खाद का वितरण दुकानों पर किया जा रहा है। जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। गत वर्ष जुलाई की बिक्री के सापेक्ष इस वर्ष 135 प्रतिशत उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। यदि कोई विक्रेता निर्धारित...