पिथौरागढ़, अगस्त 16 -- धारचूला। समुद्रतल से 10500फीट पर स्थित गुंजी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सेना, आईटीबीपी, एसएसबी, बीआरओ के साथ ही ग्रामीणों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस दौरान पूरी घाटी भारत माता की जयकारों के साथ गूंज उठी। इधर धारचूला तहसील मुख्यालय में एसडीएम जितेंद्र वर्मा और एसएसबी के इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने ध्वजारोहण कर आमजन को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष भूपेंद्र थापा ने बताया कि व्यापार संगठन की ओर से स्कूलों में मिष्ठान वितरण किया गया। गोठी चोकी में दायित्व धारी अशोक सिंह नबियाल ने ध्वजारोहण किया। केंद्रीय विद्यालय में एनएचपीसी, बलुवाकोट महाविद्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस उत्साह से मनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...