नवादा, मार्च 11 -- नवादा, निज प्रतिनिधिजिले में सक्षमता परीक्षा को लेकर कुल 59 सौ नियोजित शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसमें से 52 सौ नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा में शामिल हुए। 700 नियोजित शिक्षक आवेदन करने के बाद भी ऑनलाइन परीक्षा में शामिल नहीं हुए। जो नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा में शामिल हुए, उनके थंब इम्प्रेशन का मिलान 9 मार्च से जिला मुख्यालय में किया जा रहा है। पहले दिन मेसकौर प्रखंड के कुल 335 शिक्षकों के अंगूठे का मिलान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेंडर मशीन से किया गया। दूसरे दिन रविवार को भी थंब इम्प्रेशन के मिलान का काम जारी रहा। रविवार को शहर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में नियोजित शिक्षकों का थंब इम्प्रेशन लिया गया। दूसरे दिन नारदीगंज,कौआकोल और रोह प्रखंड के नियोजित शिक्षकों का थंब इम्प्रेशन का मिलान किया ग...