मुजफ्फर नगर, जून 16 -- नगर पालिका के 105 वाहनों को लेकर पेंच फंस गया है। एमआईटूसी कम्पनी ने नगर पालिका को उक्त वाहन हैंडओवर करने से हाथ पीछे खींच लिए है। दो माह का भुगतान न मिलने के कारण कम्पनी ने वाहन देने से इंकार कर दिया है। उक्त वाहनों के कारण सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है। इन वाहनों में 77 मिनी टिपर और 28 बडे वाहन, जिसमें जेसीबी मशीन और डम्पर आदि वाहन शामिल है। उधर नगर पालिका उक्त वाहनों को लेने के लिए कानूनी प्रक्रिया अपना सकती है। नगर पालिका ने एमआईटूसी कम्पनी को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और डलावघरों से कूडा उठाने के लिए 105 वाहन दिए थे। वाहन देते हुए कहा गया था कि काम समाप्त होने पर उक्त सभी वाहन नगर पालिका को वापस करने होगे। एमआईटूसी कम्पनी का कार्यकाल 31 मार्च को पूरा हो गया था, लेकिन नई कम्पनी के साथ अनुबंध न होने के कारण अप्रैल औ...