पीलीभीत, अप्रैल 23 -- तहसील परिसर में मंगलवार को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा बायोश्री एवं एडिप योजना के अंतर्गत वरिष्ठजनों और दिव्यांगजनों सहायक उपकरण को नि:शुल्क वितरण के लिए तहसील परिसर में पंजीकरण शिविर लगाया गया, जिसमें पात्रों के पंजीकरण किए गए। इनको नि:शुल्क छड़ी, बॉकर, व्हील चेयर, कान मशीन, व्हील चेयर कमोड सहित निग्रेश स्पाइनल सपोर्ट मोटर वाली साईकिल, बैसाखी, नेत्रहीनों की छड़ी ब्रेल किट आदि सहायक उपकरण दिए जाएंगे। शिविर में पहुंचकर 105 वृद्धजनों एवं दिव्यांग जनों ने निःशुल्क वितरण उपकरणों के लिए पंजीकरण कराए। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आत्मदेव शर्मा ने बताया कि पंजीकरण शिविर में दिव्यांग और वरिष्ठजनों के पंजीकरण किए गए। इस दौरान शिविर भारतीय निशक्त जनसेवा संस्थान के प्रभारी प्रबंधक संस्थापक सुखवीर सिंह भदौरिया , ...