बस्ती, अप्रैल 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में संचालित निजी नर्सिंगहोम, अस्पताल, क्लीनिक तथा पैथालॉजी के नवीनीकरण के लिए निर्धारित तारीख के बाद भी अभी तक सिर्फ 105 अस्पतालों ने आवेदन किया है। जिले में 243 अस्पतालों का डाटा सीएमओ कार्यालय में उपलब्ध है। जिसमें पिछले साल 183 अस्पतालों ने ही आवेदन कर रिन्यू कराया था। लगातार आदेश के बाद भी 61 ने अपना आवेदन और कागजात विभाग को नहीं दिया। इससे उनका पंजीकरण रद्द कर दिया गया था। अब नये सिरे से उनसे आवेदन के लिए कहा गया है। हालांकि, अभी तक 105 संचालकों ने आवेदन किया है। रिन्यू होने पर ही ये अस्पताल चल सकेंगे। इसके लिए 30 अप्रैल तक समय दिया गया है। इसके बाद कोई सुनवाई नहीं होगी। सीएमओ डॉ. राजीव निगम का कहना है कि 30 अप्रैल तक नवीनीकरण की तिथि निर्धारित की गई है। इस दरमियान संचालक अपना सभी कागजात...