सीवान, अक्टूबर 3 -- रघुनाथपुर। थाना क्षेत्र के दया छपरा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 105 लीटर शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने शराब के अवैध धंधे में लिप्त एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दया छपरा गांव निवासी सुमन गोंड के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया। थानाध्य्क्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सुमन गोंड ने एक स्थान पर भारी मात्रा में देशी शराब छिपाकर रखी है। सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की, जिसमें आरोपी के कब्जे से 105 लीटर देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि शराब धंधे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी ...