हरिद्वार, जनवरी 1 -- अवैध शराब तस्करों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर पुलिस को सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में गठित टीमों ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से कुल 105 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का बरामद की गई। पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान दीपक कुमार निवासी रामधाम कॉलोनी रावली महदूद से 51 पव्वे और राजकुमार निवासी मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर से 54 पव्वे देशी शराब बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...