हरदोई, अगस्त 13 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। उ.प्र. राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) संडीला की सिविल ढांचे में सुधार के लिए काम कराएगा। इसके लिए 105 करोड़ रुपये का का बजट आवंटित किया गया है। सड़कें बनेंगी। पुलियों, औद्योगिक प्रवेश द्वारों का निर्माण व कायाकल्प होगा। ताकि ईज आफ डूइंग बिजनेस बढ़े। सुविधा परिसर में श्रमिक सेवा केंद्र बनेगा। ये श्रमिकों को आवश्यकत सहायता सुविधाएं देगा। वेडिंग जोन, ट्रक ले बाय क्षेत्र बनेगा, जिससे भारी वाहनों की सुरक्षित व व्यवस्थित पार्किंग होगी। कैफेटेरिया में पौष्टिक भोजन किफायती दरों पर मिलेगा। स्वच्छता मानकों के अनुरूप सार्वजनिक शौचालय बनेंगे। श्रमिकों व परियोजना कर्मियों के लिए छात्रावास बनेंगे। इस तरह होंगे कार्य संडीला औद्योगिक क्षेत्र का हाल ही में यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने निरीक्षण किया...