नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- multibagger stock: मल्टीबैगर स्टॉक एसबीसी एक्सपोर्ट्स (SBC Exports) के शेयरों में आज सोमवार को 6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल तिमाही नतीजों की वजह से दर्ज की गई बै। स्मॉल कैप कंपनी का नेट प्रॉफिट 104 प्रतिशत सालाना आधार पर बढ़ा है। बता दें, एसबीसी एक्सपोर्ट्स के शेयरों का प्राइस 50 रुपये से कम है।52 वीक हाई पर पहुंचा यह मल्टीबैगर स्टॉक बीएसई में एसबीसी एक्सपोर्ट्स के शेयर 25.54 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 7 प्रतिशत की तेजी के बाद 26.03 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। बता दें, इस मल्टीबैगर स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 10.98 रुपये है। यह भी पढ़ें- टाटा का यह शेयर 7% टूटा, 52 वीक लो पर आया भाव, एक्सपर्ट्स ने दी बेचने की सलाहनेट प्...