बाराबंकी, जून 11 -- बाराबंकी। जिले में एक हजार 46 रिक्रूटों का प्रशिक्षण 17 जून से शुरू हो रहा है। पुलिस लाइन परिसर में शुरू होने वाले इस प्रशिक्षण की तैयारियों का बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक ने जायजा लिया। इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। एडीजी ने किया निरीक्षण: पुलिस लाइन परिसर में रिक्रटों का प्रशिक्षण शुरू होने वाला है। इसकी तैयारियां पुलिस लाइन में की जा रही है। बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण अपर पुलिस महानिदेशक ए सतीश गणेश द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 में चयनित अभ्यर्थियों, जनपद बाराबंकी ट्रेनिंग करने वाले अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण के लिए रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रिक्रूट आरक्षियों के लिए बैरक, मेस, शारीरिक प्रशिक्षण, साइबर अपराध एवं तकनीकी प्रशिक...