उन्नाव, नवम्बर 30 -- उन्नाव। विद्या ज्ञान परीक्षा में रविवार को 1698 विद्यार्थियों में 657 ने परीक्षा में हिस्सा लिया। जबकि 1041 छात्रों ने परीक्षा में रूचि नहीं ली। सभी केन्द्रों पर परीक्षा का संचालन शांति व शुचिता पूर्ण ढंग से हुआ। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को सीतापुर और बुलंदशहर स्थित विद्या ज्ञान स्कूल में कक्षा छह से 12 तक की नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। रहने खाने के साथ किताबों में भी कोई खर्च बच्चों का नहीं होगा। रविवार को जिले के छह केन्द्रों पर सुबह 10.30 से 12.30 और दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक परीक्षा कराई गई। जिसमें कक्षा-5 के छात्रों ने हिस्सा लेकर विद्या ज्ञान स्कूल में दाखिला लेने के लिए परीक्षा के सवाल हल किए। राजकीय बालिका इंकॉ पुरवा में परीक्षा के लिए कुल 163 छात्र-छात्राएं शामिल रहे। जबकि गांधी मिशन एचएमकेडी में 5...