धनबाद, जनवरी 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता कई बार निर्देश के बाद भी जिले के 34 स्कूलों की मैपिंग नहीं हुई है। गुरुवार को राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक में यह मामला उठा। इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है। लापरवाही बरतने पर संबंधित स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हाउसहोल्ड सर्वे से संबंधित बैठक में विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। बैठक में निर्देश दिया गया कि तीन फरवरी से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा होनी है। इस कारण उससे पहले सर्वे का कार्य कर लें। अब तक 854 विद्यालयों मे सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। 104 विद्यालयों ने अब कार्य प्रारंभ नहीं किया है। यह चिंतनीय है। डीएसई को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिला स्तरीय पदाधिकारियों को हाउसहोल्ड सर्वे के तहत 10-10 विद्यालय का सैंपल टेस्ट वेरीफिकेशन करने को कहा गया। शिक्षकों...