अररिया, नवम्बर 11 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पीएचसी कुर्साकांटा सहित विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में सोमवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत डॉ खुशबू कुमारी द्वारा गर्भवती महिलाओं प्रसव पूर्व जांच कर दवा दी गई। इस दौरान खून, यूरिन, मधुमेह, मलेरिया की जांच की गई। डॉ खुशबू ने बताया कि योजना का उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है। जांच में उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं की पहचान की गई और उन्हें उचित प्रबंधन और परामर्श प्रदान किया गया। इसके साथ ही महिलाओं को आरयरन की गोलियों और पोषक आहर से संबंधित सलाह देने के साथ नि:शुल्क दवाएं दी गई है। डॉक्टर ने बताया कि 104 गर्भवती महिलाओं कीजांच की गयी है। इनमें एचआरपी 9 है। मौके पर एलटी संजय कुमार झा, एएनएम रुपम कुमारी , एएनएम ब्यूटी कुमारी, फार्मासिष्ट चन्द्रजीत सिह वेदी मौजूद थ...