गोरखपुर, जुलाई 21 -- गोरखपुर। बिजली बिलों में सुधार और बिजली समस्याओं के निस्तारण को लेकर सोमवार को शहर के सभी वितरण खंडों पर मेगा कैंप का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित कैंप के दौरान 104 उपभोक्ताओं के बिल संशोधन, 20 नये संयोजन, 50 उपभोक्ताओं के 88 किवा भार वृद्धि, 47 खराब मीटर का प्रतिस्थापन और 180 अन्य उपभोक्ताओं के बिजली से संबंधित समस्या का समाधान किया गया। साथ ही 733 उपभोक्ताओं के 61.77 लाख रुपए का बिल जमा किया गया। अधीक्षण अभियन्ता इं लोकेंद्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत सेवा महाअभियान कैम्पों का आयोजन मण्डल के प्रत्येक वितरण खण्ड में 22 जुलाई को भी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...