मुंगेर, मई 9 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। श्रीश्री प्रभात रंजन सरकार उर्फ आनंदमूर्ति जी के 104वां जन्मोत्सव पर जमालपुर में चार दिवसीय जन्मोत्सव आज से समारोहपूर्वक शुरू होगा। इस जन्मोत्सव में जमालपुर, मुंगेर सहित अन्य जिलों व राज्यों से हजारों आनंदमार्गी, समर्थक व अनुयायी जमालपुर पहुंचेंगे, तथा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर बाबा को याद करेंगे। यह जानकारी गुरुवार को आनंदमार्ग आश्रम वलीपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में आनंदमार्ग प्रचार संघ के केंद्रीय जनसंपर्क सचिव आचार्य कल्याणमित्रानंद अवधूत, दादाजी की डायसिस सचिव आचार्य सद्विरानंद दादाजी, भूक्तिप्रधान रणजीत कुमार, कार्यालय सचिव राजेश कुमार एंव आनंदी दादा ने सामूहिक रूप से दी है। उन्होंने कहा कि आनंद पूर्णिमा के अवसर पर बाबा का जन्मोत्सव को लेकर चार दिनों का कार्यक्रम की शुरूआत आज से 72 घंटे क...