हल्द्वानी, जुलाई 30 -- हल्द्वानी। नैनीताल बैंक लिमिटेड शनिवार 31 जुलाई को अपना 104वां स्थापना दिवस उत्साह और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ मनायेगा। इसको लेकर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी के तत्वावधान में डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के सहयोग से बुधवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 50 से अधिक बैंक कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल प्रधान ने बताया कि स्वास्थ्य और योग को बढ़ावा देने के लिए कुमाऊं क्षेत्र में 10 से अधिक निशुल्क चिकित्सा व योग शिविर लगाए गए। उप क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष भट्ट ने कहा कि गुरुवार को स्थापना दिवस पर भव्य रैली का आयोजन होगा और शाम को रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...