बांका, जनवरी 22 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले के 1039 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में नए तरीके से विद्यालय शिक्षा समिति का गठन होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है। अब स्कूलों में बनने वाली शिक्षा समिति में 17 की जगह 18 सदस्य होंगे। साथ ही हर कोटि के बच्चों की मां भी विद्यालय शिक्षा समिति में शामिल की जाएंगी। इसको लेकर सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालय को निर्देश जारी कर दिया गया है। विद्यालय शिक्षा समिति के गठन के लिए बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से फार्मेट जारी किया गया है। नई विद्यालय शिक्षा समिति का चयनित कार्यकाल तीन साल का होगा। हर तीन साल के बाद फिर नए अभिभावक समिति में शामिल होंगे। जिसमें अलग-अलग कोटि के बच्चों की मां ही इसमें सदस्य होंगी। मां के नहीं रहने पर ही पिता को विद्यालय शिक्षा समिति में शामिल किया जाए...