नई दिल्ली, मई 21 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर में देश को एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम 100 से ज्यादा आधुनिक अमृत स्टेशन, कई रेल लाइनों का विद्युतीकरण और नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी बीकानेर जिले के पलाना में एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे और 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई अहम परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा रेलवे के अलावा सड़क, ऊर्जा, जल और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे अहम क्षेत्रों में बड़े बदलाव लाने वाला है। पीआईबी के मुताबिक, सुबह करीब 10:30 बजे प्रधानमंत्री करणी माता मंदिर, देशनोक में दर्शन करेंगे। इसके बाद 11 बजे वे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवनिर्मित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर से मुंबई के लिए एक नई एक्सप्र...