बेगुसराय, अक्टूबर 31 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। कोरैय सुजानपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड का वित्तीय वर्ष 2021-22 से लेकर 2024-25 का बोनस वितरण शुक्रवार को किया गया। इसमें 103 दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच 7 लाख 64 हजार 832 रुपए का वितरण किया गया। इसमें मूल्यांतर के एक लाख 63 हजार 616 रुपया तथा बोनस की राशि छह लाख एक हजार 216 रुपए शामिल हैं। वहीं, कई किसानों के बीच प्रेशर कूकर, बाल्टी, कराही, बिजली चूल्हा, मिनरल मिक्सर व चादर देकर सम्मानित किया गया। दातव्य निधि से आठ महिलाओं व पांच पुरुषों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होनेवाली महिलाओं में रीना देवी, पूनम देवी, सावित्री देवी, सुनीता देवी, सीता देवी, नूरजहां खातून, हसीना खातून, हशमती खातून शामिल हैं। क्षेत्रीय पर्यवेक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि अब वैसे ही दुग्ध उत्पादक किसान लाभा...